गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय सहकारी समिति पंजीयक कार्यालय के पोर्टल का किया उद्घाटन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6 अगस्त। गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज पुणे में केंद्रीय सहकारी समिति पंजीयक कार्यालय के पोर्टल का उद्घाटन किया। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य समिति के काम-काज में कागज के उपयोग को पूरी तरह से बन्‍द करना तथा बहु-राज्यिक सहकारी समिति अधिनियम और नियमावली का स्‍वत: अनुपालन, कारोबारी सुगमता, डिजिटल संवाद और पारदर्शी प्रसंस्‍करण प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। मंत्रालय ने बताया कि इस पोर्टल की मदद से आवेदनों और सेवा अनुरोधों पर समयबद्ध रूप में कार्रवाई की जा सकेगी। इसमें ओटीपी का उपयोग कर पंजीकरण किया जा सकेगा, नियमानुसार अनुपालन के लिए सत्‍यापन जांच की जा सकेगी, वीडियो कॉन्‍फेंस के माध्‍यम से अपना पक्ष रखा जा सकेगा तथा पंजीकरण प्रमाण-पत्र जारी किया जा सकेगा और इलेक्‍ट्रानिक संवाद भी संभव होगा। मंत्रालय के अनुसार, इस कम्‍प्‍यूटरीकरण परियोजना से बहु-राज्यिक सहकारिता समिति के पंजीकरण में सहायता मिलेगी और उनका काम-काज आसान होगा। देश में इस समय एक हजार पांच सौ पचास पंजीकृत बहु-राज्यिक सहकारी समितियां है।

Comments are closed.