समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 जुलाई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि शुद्ध पेयजल हर व्यक्ति का अधिकार है और मोदी जी उन लाखों लोगों को यह अधिकार प्रदान कर रहे हैं, जिन्हें वर्षों से इससे वंचित रखा गया है।
गृह मंत्री ने ट्वीट किया, “आज इस दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया गया है। जल जीवन मिशन के तहत, 51% से अधिक ग्रामीण घरों में नल का पेयजल उपलब्ध है। मैं इस उपलब्धि पर पीएम मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बधाई देता हूं।
शुद्ध पेयजल हर गरीब का अधिकार है और मोदी जी दशकों से वंचित करोड़ों गरीबों को उनका अधिकार दे रहे हैं।
इसी दिशा में आज एक अहम पड़ाव तय हुआ है। जल जीवन मिशन के तहत 51% से अधिक ग्रामीण घरों तक नल से पेयजल पहुँचा है। इस उपलब्धि पर @narendramodi जी व @gssjodhpur जी को बधाई देता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) July 15, 2022
इससे पहले दिन में, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक ट्वीट में कहा, “जीत का पहला संकेत तब होता है जब आप आधे रास्ते को पार कर लेते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे #जल जीवन मिशन ने आज यह मुकाम हासिल किया है क्योंकि भारत में 51% ग्रामीण परिवारों के घरों में अब स्वच्छ नल का पानी बह रहा है।
The first sign of victory is when you cross the halfway mark.
Our #JalJeevanMission under the leadership of PM @narendramodi ji has achieved this milestone today as 51% of rural households in India now have clean tap water flowing into their homes.#JJM_NaiKahani
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 15, 2022
Comments are closed.