बाल-बाल बचे गृह मंत्री अमित शाह, रथ से टकराया बिजली का तार, बिदियाद गांव से परबतसर की ओर जाते समय हुआ हादसा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8नवंबर। गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनका रथ एक बिजली के तार की चपेट में आ गया. अमित शाह राजस्थान के नागौर में एक रथ में यात्रा कर रहे थे, जब उसका ऊपरी हिस्सा तार की चपेट में आने से तेज स्पार्किंग हुई और चिंगारी निकली. इसके बाद उन्हें दूसरे वाहन से रवाना किया गया. कोई अप्रिय घटना तो नहीं घटी, लेकिन चिंगारी के साथ तार टूटकर गिर गया. चिंगारी निकलने और तार टूटते देख रथ के पीछे की अन्य गाड़ियां तुरंत रुक गईं और बिजली काट दी गई.
कैसे हुआ हादसा?
अमित शाह दूसरे वाहन से परबतसर चले गए और फिर उन्होंने रैली को संबोधित किया. वह रथ में सवार होकर बिदियाद गांव से परबतसर जा रहे थे. घटना के वक्त उनका काफिला एक गली से गुजर रहा था. इस घटना का एक VIDEO भी सामने आया. अमित शाह ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में कुचामन, मकराना और नागौर के परबतसर में तीन रैलियों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सरकार घटना की जांच कराएगी. जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिये जायेंगे.
Comments are closed.