गुरूवार को नई दिल्ली में “CAPF eAWAS” वेब पोर्टल का शुभारंभ करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31अगस्त। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरूवार को नई दिल्ली में “CAPF eAWAS” वेब पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए आवास संतुष्टि दर को बढ़ाना भारत सरकार की प्राथमिकता है। आवास संतुष्टि दर को बढ़ाने के लिए नए मकानों के निर्माण के अलावा सीएपीएफ की मौजूदा आवास आवंटन नीति में सुधार किए गए हैं, जिनसे एक बल के लिए उपलब्ध खाली आवास अन्य बलों के इच्छुक कर्मियों को आवंटित किए जा सकते हैं। आवंटन की इस संशोधित नीति को लागू करने और आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए, सीएपीएफ और असम राइफल्स के विभागीय पूल रिहायशी आवास और Separate Family Accommodation (SFA) के ऑनलाइन आवंटन के लिए ‘CAPF eAWAS’ नाम से कॉमन वेब पोर्टल विकसित किया गया है। वेब-पोर्टल सभी सीएपीएफ और असम राइफल्स के योग्य कर्मियों को आवासीय क्वार्टरों या एसएफए के ऑनलाइन पंजीकरण और आवंटन की सुविधा प्रदान करेगा ।

‘सामान्य पूल रिहायशी आवास (ई-संपदा)’ के ऑनलाइन आवंटन सिस्टम की तर्ज पर विकसित CAPF eAWAS पोर्टल, योग्य बलकर्मियों को ऑनलाइन प्रक्रिया के ज़रिए उनके आवंटन के रूप में सीएपीएफ की ‘रिहायशी क्वार्टरों या अलग परिवार आवास (एसएफए)’ की अपडेटेड सूची रखने की सुविधा प्रदान करेगा। पोर्टल में आवंटन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में एसएमएस और ई-मेल के ज़रिए आवेदक को सूचना देने का भी प्रावधान किया गया है। पोर्टल मांग और कमी के विश्लेषण के आधार पर नए क्‍वार्टरों के निर्माण की योजना बनाने में भी सुविधा प्रदान करेगा।

इस पोर्टल में यह प्रावधान किया गया है कि यदि किसी विशेष बल का आवास 04 माह की अवधि के लिए किसी भी कारण से आवंटित नहीं किया जाता है, तो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का कोई भी कर्मी उस रिक्त आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जो आवास बलों के बीच आवंटन के लिए उपलब्ध हैं, उनकी उपलब्धता सभी सीएपीएफ कर्मियों को दिखाई देगी। इस प्रकार के आवंटन के प्रावधान के परिणामस्वरूप उपलब्ध आवासों का अधिकतम उपयोग होगा और आवास संतुष्टि दर में वृद्धि होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के माग्रदर्शन में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में आवास संतुष्टि दर को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बलों के बीच रिहायशी आवास आवंटन की सुविधा बलकर्मियों के कल्याण की दिशा में सरकार का एक सराहनीय कदम है जो बलकर्मियों की आवास संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में ख़ासा महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के तहत भारत के छह बलों – असम राइफल्स (AR), सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) – को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के रूप में जाना जाता है।

Comments are closed.