समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13अगस्त। केंन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर शुरू किए हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर तिरंगा लगाया।
अपने ट्वीट्स में अमित शाह ने कहा कि “तिरंगा हर भारतवासी का अभिमान है। यह देश की समस्त विविधताओं को एकता के सूत्र में पिरोकर अद्भुत राष्ट्रभक्ति का सृजन करता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किए हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज अपने आवास पर तिरंगा लगा कर देश के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले वीरों को नमन किया।”
तिरंगा हर भारतवासी का अभिमान है।
यह देश की समस्त विविधताओं को एकता के सूत्र में पिरोकर अद्भुत राष्ट्रभक्ति का सृजन करता है।@narendramodi जी द्वारा शुरू किए #HarGharTiranga अभियान के अंतर्गत आज अपने आवास पर तिरंगा लगा कर देश के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले वीरों को नमन किया। pic.twitter.com/KoPl1p1EH9
— Amit Shah (@AmitShah) August 13, 2022
केन्द्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि “मैं समस्त देशवासियों से अपील करता हूँ कि आप भी अपने घर पर तिरंगा लगाकर हर दिल में देशभक्ति की जागृति के इस अभियान से जुड़ें व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। साथ ही तिरंगे के साथ अपनी फोटो http://harghartiranga.com पर अपलोड करें।”
मैं समस्त देशवासियों से अपील करता हूँ कि आप भी अपने घर पर तिरंगा लगाकर हर दिल में देशभक्ति की जागृति के इस अभियान से जुड़ें व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
साथ ही तिरंगे के साथ अपनी फोटो https://t.co/BoHhopWV8r पर अपलोड करें। #HarGharTiranga
— Amit Shah (@AmitShah) August 13, 2022
Comments are closed.