किशनगंज में सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे गृहमंत्री
समग्र समाचार सेवा
पटना, 24सितंबर। गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के किशनगंज में सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशकों के साथ सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर समीक्षा बैठक करेंगे। सीमा सुरक्षा बल – बी एस एफ के शिविर में होने वाली इस बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले, श्री शाह आज किशनगंज के सशस्त्र सीमा बल – एस. एस. बी. के शिविर से फतेहपुर, पेक्टोला, बेरिया आमगाछी और रानीगंज स्थित चार सीमा निगरानी चौकियों के भवन का उद्घाटन करेंगे।
दिल्ली रवाना होने से पहले शाह किशनगंज में सुंदर सुभूमि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर माता गुजरी कॉलेज में आयोजित किया गया है। श्री शाह बूढ़ी काली मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे।
गृहमंत्री ने कल बिहार में मौजूदा राजनीतिक स्थिति की समीक्षा के लिए सांसदों, विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई की कोर समिति के साथ भी एक समीक्षा बैठक की थी ताकि राज्य के लिए राजनीतिक रणनीति तय की जा सके।
Comments are closed.