समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 मई। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अगले आदेश तक चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले/तैनाती पर रोक लगाने का फैसला किया है।
“एमएचए के आदेश संख्या 14020/02/2020.यूटीएस-I दिनांक 20.04.2022 के आंशिक संशोधन में, निम्नलिखित आईपीएस अधिकारियों के संबंध में स्थानांतरण आदेश अगले आदेश तक स्थगित रखे जाते हैं- जॉय नथानिएल टिर्की, आईपीएस; राजेश देव, आईपीएस; प्रमोद सिंह कुशवाह, आईपीएस; और मंगेश कश्यप, आईपीएस, ”
यहां पढ़ें आदेश
Comments are closed.