गृह मंत्रालय ने 4 IPS अधिकारियों की तबादले पर रोक लगाने का दिया आदेश

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 मई। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अगले आदेश तक चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले/तैनाती पर रोक लगाने का फैसला किया है।

“एमएचए के आदेश संख्या 14020/02/2020.यूटीएस-I दिनांक 20.04.2022 के आंशिक संशोधन में, निम्नलिखित आईपीएस अधिकारियों के संबंध में स्थानांतरण आदेश अगले आदेश तक स्थगित रखे जाते हैं- जॉय नथानिएल टिर्की, आईपीएस; राजेश देव, आईपीएस; प्रमोद सिंह कुशवाह, आईपीएस; और मंगेश कश्यप, आईपीएस, ”
यहां पढ़ें आदेश

Comments are closed.