समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5अप्रैल। गृह मंत्रालय (MHA) ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee) से रामनवमी पर हावड़ा में हुई हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात करने और खासतौर पर हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाकों में मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया गया है.
पुलिस ने बताया कि 30 मार्च को रामनवमी के के दिन दो समूहों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं. इलाके में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था और दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी. हावड़ा में हिंसा के सिलसिले में 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Ministry of Home Affairs (MHA) has sought a detailed report from the West Bengal government on violence that broke out between two groups when a Ram Navami procession was taken out in Howrah city in the state last week. pic.twitter.com/e3ZtvMAWf5
— ANI (@ANI) April 4, 2023
Comments are closed.