हांगकांग ने 24 अप्रैल तक एयर इंडिया की उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

समग्र समाचार सेवा

हांगकांग, 18 अप्रैल। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि हांगकांग ने एयर इंडिया की सेवाओं पर 24 अप्रैल तक प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि उसकी एक उड़ान के तीन यात्रियों में शनिवार को कोरोना संक्रमण पाया गया है। अधिकारी ने रविवार को कहा कि भारत से यात्री हांगकांग में तभी आ सकते हैं, जब उनके पास यात्रा से 48 घंटे पहले किए गए कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट हो। इसके अलावा, सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हांगकांग में हवाई अड्डे के परिसर में पहुंचने के बाद कोरोना टेस्ट करना आवश्यक है।

एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्री पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

अधिकारी ने कहा, “16 अप्रैल को एयर इंडिया की एआई316 दिल्ली-कोलकाता-हांगकांग उड़ान के तीन यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया।” अधिकारी ने कहा कि हांगकांग सरकार ने नई दिल्ली और कोलकाता से एयर इंडिया की उड़ानों पर 24 अप्रैल तक प्रतिबंध लगा दिया है। फिलहाल, एयर इंडिया ने इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है। बता दें कि कोविड-19 महामारी से प्रेरित स्थिति के बीच दो साल के अंतराल के बाद 27 मार्च को भारत में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू हुईं।

एयर इंडिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं, एयरलाइन ने कहा कि एयर इंडिया ने हांगकांग के अधिकारियों द्वारा लगाए गए कोविड-19 प्रतिबंधों और क्षेत्र में सीमित मांग के कारण हांगकांग के लिए उड़ान सेवाएं रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया ने रविवार को ट्वीट किया, “हांगकांग के अधिकारियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों और सेक्टर पर सीमित मांग के कारण, हांगकांग और वापसी की उड़ानें 19 तथा 23 अप्रैल को रद्द कर दी गई हैं।”

भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार!

देश में कोरोना वायरस  फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मामलों को लेकर अपडेट जारी किया है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,183 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि एक ही दिन में देश में कोरोना के मामलों में करीब 90 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 17 अप्रैल को कोरोना के 1150 मामले दर्ज किए गए थे।

Comments are closed.