समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जून। राजस्थान में मंगलवार को दो बड़े हादसे हुए। अलग-अलग जिलों में हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है। हादसे जालौर और पाली जिले में हुए हैं। जहां अलग-अलग वाहनों की टक्कर से 7 लोगों की मौत हुई है। हादसों के बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। मृतकों के परिवारों तक सूचनाएं भेजी गई तो कोहराम मच गया।
पहला हादसा जालौर जिले में हुआ। बीती रात जालोर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ। आधी रात करीब 12 बजे के बाद हाइवे पर खड़े एक ट्रेलर में कार जा घुसी। कार में पांच लोग सवार थे, आधा घंटे के अंदर अंदर सभी ने दम तोड़ दिया। इस हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात ही जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जालोर पुलिस ने बताया कि जालोर के आहोर -तख्तगढ़ नेशनल हाइवे पर आहोर के सेदरिया प्याउु के नजदीक यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि ग्रेनाइट की ब्लॉक से भरे हुए ट्रेलर का टायर फटने के कारण चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा किया था।
उसका टायर बदलने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन इस दौरान बारह बजे के बाद चरली गांव की ओर से आ रही एक कार इस ट्रेलर में जा घुसी। कार की गति इतनी तेजी थी कि उसकी छत उड गई। उसमें बैठै पांच युवकों के सिर चकनाचूर हो गए। पांच में से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो अन्य की अस्पताल में जान चली गई। पुलिस ने बताया कि सभी के शवों को आहोर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
दूसरी तरफ नेशनल हाइवे पर हुए इस हादसे में कार के परखच्चे उड गए। पाली से होकर गुजरने वाले सुमेरपुर नेशनल हाइवे पर यह हादसा हुआ। कार की गति इतनी तेज बताई जा रही है कि टक्कर के बाद कार पिचक गई और शव उसमें ही फंसे रह गए। कार के कई हिस्सों को काटकर अलग किया गया और फिर चीथडे चीथडे हो गए शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल दोनो की पहचान की कोशिश की जा रही है। शवों की हालत बेहद खराब हैं । दोनो युवक हैं । कार के नंबरों के आधार पर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास जारी हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के जालोर में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने उन परिवारों को इस दुख को सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा गया है:
“राजस्थान के जालौर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दुख की इस घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करे: PM @narendramodi”
राजस्थान के जालौर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दुख की इस घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2022
Comments are closed.