समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 मई।मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स फाइनल में 27 मईशनिवार को एच एस प्रणॉय का मुकाबला चीन के वेंग होंगयांग से होगा। प्रणॉय ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के क्रिस्टियन एडिनाटा से वॉक ओवर मिलने के बाद फाइनल में जगह बनाई। पहले गेम में एडिनाटा के चोटिल होने के बाद प्रणॉय को वॉक ओवर मिला।29 मई रविवार को महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से हार का सामना करना पडा।
Comments are closed.