समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29दिसंबर। थाईलैंड की सीमा पर एक कंबोडियाई होटल-कैसीनो में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. एएफपी की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने घटना के बारे में बताया है जिसमें कंबोडिया के पोइपेट में ग्रैंड डायमंड सिटी होटल-कैसीनो में स्थानीय समयानुसार बुधवार रात 11:30 बजे आग लग गई. आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और उसमे झुलसकर 10 लोगों की मौत हो गई.
थेमी थेमी मीडिया समूह की वेबसाइट ‘कंबोडियानेस’ की खबर के अनुसार, सीमावर्ती शहर पोईपेटी में ग्रैंड डायमंड कसीनो एंड होटल में बुधवार आधी रात को आग लग गई और बृहस्पतिवार सुबह तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका था. खबर में बंटेय मीनचे प्रांत के पुलिस आयुक्त मेजर जनरल सिथि लोह के हवाले से कहा गया है कि शुरुआती सूचना के मुताबिक घटना में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं, जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं.
स्थानीय समयानुसार गुरुवार की सुबह 8.30 बजे (1.30 बजे GMT) कुल 53 लोगों को बचाया गया था क्योंकि आग अबतक बुझी नहीं थी. ग्रैंड डायमंड सिटी थाई-कम्बोडियन सीमा पर स्थित कई कैसीनो-होटलों में से एक है.
कैसीनो में कई घंटों तक भीषण आग लगने के कारण होटल में भगदड़ मच गई थी. घटनास्थल के चौंकाने वाले फुटेज में लोगों को पांचवीं मंजिल से आग से बचने के लिए कूदते हुए नीचे जमीन पर गिरते हुए दिखाया गया है.
Comments are closed.