करोलबाग के विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग, 13 घंटे बाद भी राहत कार्य जारी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 जुलाई: दिल्ली के करोलबाग इलाके में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रसिद्ध अजमल खान रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट की चार मंजिला इमारत में अचानक भीषण आग लग गई। शाम करीब 6:44 बजे धुएं का गुबार उठता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई और बाजार क्षेत्र में भगदड़ जैसे हालात बन गए।

आग की तेजी से फैली लपटें
दमकल अधिकारियों के मुताबिक आग सबसे पहले पहली मंजिल से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। इस दौरान मेगा मार्ट में खरीदारी कर रहे ग्राहक और कर्मचारी जान बचाकर बाहर भागे। गनीमत रही कि भीड़भाड़ वाले इलाके में किसी बड़ी जनहानि की सूचना अब तक नहीं मिली है, लेकिन आग के चलते करोड़ों के सामान के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

दमकल की 13 गाड़ियां तैनात
दिल्ली फायर सर्विस ने आग बुझाने के लिए तुरंत 13 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। फायर फाइटर्स ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग को दूसरी मंजिल तक सीमित करने में सफलता पाई, लेकिन तीसरी मंजिल पर अब भी धुआं और आग के छोटे-छोटे गुबार देखे जा रहे हैं। देर रात तक आग पूरी तरह बुझाने का अभियान जारी रहा।

राहत कार्य में जुटी टीमें
दमकल विभाग के साथ पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें भी लगातार राहत-बचाव कार्य में जुटी रहीं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी फायर कर्मियों की मदद की। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया ताकि राहत कार्य बिना रुकावट जारी रह सके।

धुंआ और राख से ढकी सड़कें
हादसे के कारण अजमल खान रोड और आसपास के बाजारों में धुंआ और राख की परत जम गई। स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि शुक्रवार शाम के वक्त बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है, ऐसे में बड़ा हादसा टलना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.