तीन राज्यों में प्रचंड जीत: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3दिसंबर। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव परिणाम जारी हो गए हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा बहुमत से जीती है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिला है। तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है।

पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे जहां गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माला पहनाकर स्वागत किया। बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ है। जीत का जश्न मनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता यहाँ बड़ी संख्या में जुटे हैं।

तेलंगाना में 4 दिसंबर या 9 दिसंबर को हो सकता है कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह
तेलंगाना पुलिस ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने 4 दिसंबर और 9 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा इंतजाम करने के लिए कहा है। बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस 64 सीटों पर आगे चल रही है और राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में है।

योगी आदित्यनाथ ने चुनाव नतीजों पर कहा- लोकसभा चुनाव में भी जनता तीसरी बार भी पीएम मोदी को चुनेगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन और विकास के मॉडल को जनता ने स्वीकारा है… भाजपा को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में जो सफलता मिली है और कांग्रेस को जनता ने मात दी है। यह दर्शाता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता तीसरी बार भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही समर्थन करेगी।

सीएम गहलोत ने दिया इस्तीफा
राजस्‍थान विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राजस्‍थान में भाजपा ने 104 सीटों पर जीत हासिल कर ली और 11 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस के खाते में अभी तक 60 सीटें आई हैं और नौ पर लीड कर रही है।

अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान हिंदू मुसलमान किया. और कई सांप्रदायिक मुद्दों पर बात की. बीजेपी ने कन्हैया लाल का मुद्दा उठाया. और राजस्थान में चुनाव होते हुए भी कश्मीर की धारा 370 का ज़िक्र किया.
अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के जो नतीजे आये हैं, वो अप्रत्याशित हैं. मैं जनसेवा करता रहूंगा. जनता हमें समझ नहीं पाई. अशोक गहलोत ने कहा कि हम नई सरकार बनाने में मदद करेंगे.

बता दें कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ में बुरी हार मिली है. मध्य प्रदेश के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस यहां जीत को लेकर काफी आश्वस्त थी, लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बहुत बड़ी जीत हासिल की है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को 165 सीटें मिलते दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ 64 पर सिमट सकती है. आखिरी नतीजे भी लगभग यही होंगे. यहां बहुमत का आंकड़ा 116 है. वहीं, राजस्थान में बीजेपी को 115 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस 70 पर सिमटते दिख रही है. जबकि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. तेलंगाना में कांग्रेस को सफलता मिली है.

तेलंगाना में जीती कांग्रेस: यहां कांग्रेस को 64 सीटें मिली हैं, जबकि BRS सिर्फ 39 पर सिमट गई. यहां बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली हैं. कांग्रेस ने तेलंगाना में मिली जीत को जनता की जीत बताया है.

Comments are closed.