सौ पदक – एशियाई खेलों में भारत की बेमिसाल उपलब्धिः प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री 10 अक्टूबर को एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारतीय दल का आत्थित्य करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि एशियाई खेलों में हमारे एथलीटों द्वारा 100 पदकों का पड़ाव पार कर लेने पर पूरा देश रोमांचित हो उठा है।

प्रधानमंत्री 10 अक्टूबर को भारतीय दल का आतिथ्य करेंगे और दल से बातचीत करेंगे।

श्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है, “एशियाई खेलों में भारत के लिये बेमिसाल उपलब्धि!, हमने 100 पदकों का पड़ाव पार कर लिया है, जिससे देशवासी रोमांचित हो उठे हैं। मैं अपने शानदार एथलीटों को हृदय से बधाई देता हूं, जिनके प्रयासों ने भारत को इस ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंचाया है। अचम्भित कर देने वाले प्रदर्शन ने इतिहास रच दिया है और हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। मैं 10 तारीख को एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल का आतिथ्य करूंगा और एथलीटों के साथ बातचीत करूंगा।”

 

Comments are closed.