समग्र समाचार सेवा
हैदराबाद, 14 फरवरी। आज देश पुलवामा हमले की तीसरी बरसी मना रहा है। साल 2019 में इस आतंकी हमले के बाद भी भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। उस दौरान विपक्ष के कई नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। राहुल गांधी ने भी सरकार से प्रमाण देने की बात कही थी। इसी मामले में तेलंगना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से जब सवाल किया गया तो उन्होंने भी राहुल गांधी का समर्थन किया और कहा कि इसमें गलत क्या है।
भाजपा ने प्रॉपेगैंडा किया
केसीआर ने कहा, ‘मैं भी पूछ रहा हूं कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत दे। भाजपा ने प्रॉपेगैंडा किया। इसीलिए लोग सबूत मांग रहे हैं। आप कोई तानाशाह नहीं हैं। राहुल गांधी भी एक सांसद हैं और सरकार से सवाल पूछ सकते हैं।’
अनुराग ठाकुर का केसीआर पर पलटवार
केसीआर के इस बयान के बाद कई भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री बहुत निराश हैं। हुजूराबाद में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हुजूर के बोल बिगड़े हुए नजर आते हैं। एक चुनाव हारने के बाद यह हाल है। स्पष्ट है कि तेलंगाना में टीआरएस डूब रही है।’ उन्होंने कहा कि टीआरएस और कांग्रेस के पाकिस्तान के बारे में एक जैसे ही विचार हैं। जब भी चुनाव आता है तो वे नए-नए प्रयोग करते हैं। हिजाब का मामला हो या फिर पाकिस्तान का। भाजपा केवल विकास की राजनीति करती है।
हेमंत बिस्वासरमा बोले-मैं सेना के साथ हूं
केसीआर के बयान पर हेमंत बिस्वासरमा ने कहा, सबूत मांगकर गांधी परिवार सेना के साथ भी धोखाधड़ी ही कर रहा है। मैं सेना के साथ हूं और कोई चाहे तो मुझे जीवनभर गाली देता रहे, कोई फर्क नहीं पड़ताहै। सरमा ने कहा था, ‘राहुल गांधी से कोई इस बात का सबूत क्यों नहीं मांगता कि वह राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं?’ इसपर विपक्ष के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
Comments are closed.