समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जनवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि वह ‘परीक्षा पे चर्चा’ में परीक्षा योद्धाओं का उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने परीक्षाओं को मनोरंजक और तनाव मुक्त बनाने से संबंधित पिछले पीपीसी कार्यक्रमों के विषयों और व्यावहारिक सुझावों को भी साझा किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“मैं परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीकों पर सामूहिक रूप से रणनीति बनाने के लिए परीक्षा योद्धाओं की सबसे यादगार सभा ‘परीक्षा पे चर्चा’ का उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा हूं।
आइए, हम परीक्षा से जुड़ी उन निराशाओं को अवसरों की एक खिड़की में बदल दें…”
29th January 11 AM!
I am eagerly looking forward to the most memorable gathering of #ExamWarriors, 'Pariksha Pe Charcha', to collectively strategise on ways to beat exam stress.
Let's turn those exam blues into a window of opportunities… https://t.co/FfUWNAYvPB
— Narendra Modi (@narendramodi) January 27, 2024
Comments are closed.