‘यूक्रेन का मुद्दा उठाने के लिए उनका आभारी हूं’, ब्रिक्स सम्मेलन से पहले पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 अक्टूबर। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ब्रिक्स सम्मेलन से पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर सराहना की है। पुतिन ने विशेष रूप से यूक्रेन के मुद्दे पर भारत के रुख और पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी के आभारी हैं कि उन्होंने वैश्विक मंचों पर यूक्रेन युद्ध का मुद्दा उठाया और शांति की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए। पुतिन का यह बयान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले आया है, जहां यूक्रेन संघर्ष और वैश्विक शांति से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
Comments are closed.