मैं किसी भी जांच को तैयार हूं. मैंने पुलिस से कहा है कि मेरा और महिला का मोबाइल फोन लेकर किसी भी तरह की पड़ताल कर लें:कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता

समग्र समाचार सेवा
रांची , 27अप्रैल।झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता ने एक महिला के साथ अपनी कथित अश्लील बातचीत वाला वीडियो वायरल होने के मामले में बुधवार को कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है और वह किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हैं. गुप्ता ने इस घटना के पीछे जमशेदपुर पूर्व से विधायक सरयू राय का हाथ होने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस सिलसिले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं किसी भी जांच को तैयार हूं. मैंने पुलिस से कहा है कि मेरा और महिला का मोबाइल फोन लेकर किसी भी तरह की पड़ताल कर लें.

झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 23 अप्रैल की रात को सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें कथित रूप से गुप्ता एक महिला से फोन पर अश्लील बातचीत करते सुने जा सकते हैं. हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है.

अवैध रेत खनन मामले में झारखंड सरकार पर जुर्माना
झारखंड उच्च न्यायालय ने कथित अवैध रेत खनन के मामले में एक जनहित याचिका पर हलफनामा दाखिल नहीं करने को लेकर बुधवार को राज्य सरकार पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया. अदालत ने झारखंड बालू व्यापार संघ के फेडरेशन की जनहित याचिका के सिलसिले में यह आदेश सुनाया. मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति आनंद सेन की खंडपीठ ने जुर्माने का आदेश दिया. अदालत ने 22 मार्च को राज्य सरकार को हलफनामा दायर करने का आदेश दिया था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. तब खंडपीठ ने राज्य पर जुर्माना लगाया.

Comments are closed.