”मुझे उम्मीद है कि इंडिया यानी भारत, उस स्थिति में अभी नहीं पहुंचा है जहां लोकतंत्र और विपक्ष का अस्तित्व खत्म हो जाएगा”: पी. चिदंबरम
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9 सिंतबर।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी20 रात्रिभोज में राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं बुलाये जाने पर सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि ऐसा केवल उन देशों में हो सकता है जहां वहां कोई लोकतंत्र नहीं है या कोई विपक्ष नहीं है और भारत उस स्थिति में अभी नहीं पहुंचा है जहां लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो गया हो. एक्स पर एक पोस्ट में सरकार पर निशाना साधते हुए, चिदंबरम ने लिखा, “मैं किसी अन्य लोकतांत्रिक देश की सरकार की कल्पना नहीं कर सकता कि वह विश्व नेताओं के लिए राजकीय रात्रिभोज में विपक्ष के मान्यता प्राप्त नेता को आमंत्रित नहीं करेगा. यह केवल उन देशों में हो सकता है जहां लोकतंत्र नहीं है या विपक्ष नहीं है.”
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि इंडिया यानी भारत, उस स्थिति में अभी नहीं पहुंचा है जहां लोकतंत्र और विपक्ष का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.” उन्होंने यह टिप्पणी खड़गे पर की, जो कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं और उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में आमंत्रित नहीं किया गया है. वहीं, इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार देश की 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले विपक्ष के नेता को महत्व नहीं देती.
इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चूंकि विपक्ष लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए विपक्ष के नेता को आमंत्रित न करना लोकतंत्र पर हमला है. बघेल ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है. सभी को अलग-अलग विचारों का सम्मान करना चाहिए. लोकतंत्र में विपक्ष की अहम भूमिका होती है और ऐसे में अगर उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है, तो यह लोकतंत्र पर हमला है.’’
बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आज, शनिवार (9 सितंबर) को विश्व नेताओं के सम्मान में दिए जाने वाले भोज में सभी कैबिनेट और राज्यमंत्रियों के साथ मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें किसी उद्योगपति को न्योता नहीं दिया गया है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी आमंत्रण नहीं दिया गया है. इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं में गुस्सा भरा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मेजबानी में आयोजित जी20 रात्रिभोज में ‘स्वास्थ्य कारणों’ से शामिल नहीं होंगे.
Comments are closed.