समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22मई। लोकसभा चुनाव खत्म होने में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. पांच चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. छठे फेज में 25 मई और 7वें चरण की वोटिंग एक जून को होगी. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार जीत का दावा कर रही है. वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन भी सरकार बनाने का दंभ भर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी को इस बार 400 सीटें जीतने के भरोसा है. इन सबके बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का भी चुनावी नतीजे को लेकर बयान आया है. NDTV से खास बातचीत में प्रशांत किशोर ने अनुमान लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी को इस बार कितनी सीटें मिलेंगी.
BJP को मिलेंगी कितनी सीटें?
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया कि केंद्र में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार को लेकर न तो कोई खास असंतोष है और न ही विकल्प की कोई मजबूत मांग है. जन सुराज पार्टी प्रमुख ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP को एक और जीत दिला सकते हैं. उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी की सीटों की संख्या 2019 के करीब 303 या उससे भी अधिक हो सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मोदी के नेतृत्व वाली BJP वापसी कर रही है. उन्हें पिछले चुनाव के समान सीटें मिल सकती हैं या पार्टी थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.’
‘सरकार के खिलाफ न तो गुस्सा न असंतोष’
प्रशांत किशोर ने कहा, ‘हमें बुनियादी बातों पर ध्यान देना चाहिए. अगर मौजूदा सरकार और उसके नेता के खिलाफ गुस्सा है, तो संभावना है कि चाहे कोई विकल्प हो, लोग उन्हें वोट देने का फैसला कर सकते हैं. हालांकि अब तक हमने ऐसा नहीं सुना है कि मोदी जी के खिलाफ कोई व्यापक जनाक्रोश है. निराशा, अधूरी आकांक्षाएं हो सकती हैं, लेकिन हमने व्यापक आक्रोश के बारे में नहीं सुना है.’
‘सत्ता में लौटती दिख रही NDA’
बीजेपी की 370 सीटों और NDA के 400 से ज्यादा के लक्ष्य पर एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा, ‘अगर बीजेपी 275 सीटें जीतती हैं तो उसके नेता यह नहीं कहेंगे कि हम सरकार नहीं बनाएंगे, क्योंकि हमने दावा किया था कि हम 370 सीटें जीतेंगे. इसलिए, हमें यह देखने की ज़रूरत है कि क्या उन्हें बहुमत का आंकड़ा 272 मिल रहा है. राजनीति और बकवास चलती रहेगी. जो लोग कमेंट्री कर रहे हैं वे ऐसा करना जारी रखेंगे.’ लेकिन मुझे कोई खतरा नहीं दिखता और NDA सत्ता में लौटती दिख रही है.’
क्या बोले थे दिल्ली के सीएम?
दिलचस्प बात यह है कि प्रशांत किशोर की यह भविष्यवाणी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंगलवार के उस बयान के तुरंत बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के हर चरण के पूरा होने के साथ-साथ यह स्पष्ट होता जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार बाहर जा रही है और 4 जून को इंडिया गठबंधन आ रहा है. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडिया ब्लॉक देश को एक स्थिर सरकार देगा.
Comments are closed.