आईएएस नवदीप रिनवा होंगे उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 28 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के अगले मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रूप में नवदीप रिनवा (आईएएस:1999: यूपी) को अपनी मंजूरी दे दी है।

उनका नामांकन तीन संभावित उम्मीदवारों में से चुना गया था

रिणवा वर्तमान में अलीगढ़ में मंडलायुक्त हैं और संभवतः अजय कुमार शुक्ला (आईएएस: 2001: यूपी) का स्थान लेंगे, जो 9 अगस्त, 2019 से उत्तर प्रदेश के सीईओ हैं।

Comments are closed.