एमपी में IAS अफसरों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी सूची

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 11 जुलाई। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले प्रशासनिक सर्जरी जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जिसमें 6 जिलों के कलेक्टर को बदला गया है इसके अलावा मंत्रालय में पदस्थ कई उपसचिवों को इधर से उधर किया गया है। जारी ट्रांसफर पत्र में 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, दतिया, श्योपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर, आगर मालवा और अलीराजपुर जिले के कलेक्टर बदले गए हैं। दतिया कलेक्टर संजय कुमार को श्योपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं टीकमगढ़ जिले के डीएम सुभाष कुमार द्विवेदी को अशोकगर कलेक्टर बनाया गया है।

 

Comments are closed.