समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अक्टूबर। केरल के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. एर्नाकुलम के डीएम ने बताया कि ब्लास्ट से 10 लोग गंभीर रूप से जल गए, इनमें से 2 लोगों को बेहतर इलाज के लिए एस्टर मेडी सिटी में ट्रांसफर किया जा रहा है. कुल घायल 36 लोग हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, टिफिन बॉक्स में IED रखा हुआ था. राज्य सरकार ने पीड़ित लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 04842360802 और 7907642736 जारी किया है.
धमाके के बाद लगी आग
कन्वेंशन सेंटर के अंदर हुए धमाके के विचलित करने वाले दृश्यों में हॉल में कई जगहों पर आग लगी नजर आ रही है, जिससे डरे लोग चिल्लाते दिख रहे हैं. धमाके के बाद सैकड़ों लोग कन्वेंशन सेंटर के बाहर खड़े नजर आए.
केरल के विपक्ष के नेता और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीडी सतीसन ने कहा, मुझे बताया गया कि दो धमाके हुए और आग लग गई.सबसे पहले एक बड़ा धमाका हुआ.दूसरा छोटा धमाका था. एक महिला की मौत हो गई और 25 लोग अस्पताल में हैं. 25 में से 6 लोग ICU में हैं. लगभग 2,000 लोग उस समय उपस्थित थे. वहीं, कमिटी के सदस्य साजू ने कहा, “यह एक दुर्घटना थी.हम सब बाहर भागे. हम बस इतना ही जानते हैं. सभी सुरक्षित बाहर निकलें. अभी हम बस इतना ही कह सकते हैं. हम अधिकारियों से मिलने जा रहे हैं ताकि हमें पता चल सके कि स्थिति क्या है.
अमित शाह ने सीएम को किया फोन
केरल में बम धमाके की सूचना मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री से फ़ोन पर बात की और कहा कि दिल्ली से NIA और NSG की टीम भेजी जा रही हैं. ये टीमें धमाके से जुड़े मामलों की जांच करेगी. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कलामासेरी में हुए धमाके को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया. विजयन ने कहा कि डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, स्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है.
#WATCH | Visuals from Ernakulam, Kerala where one person died, and several injured in an explosion at a Convention Centre in Kalamassery https://t.co/hir8k808v2 pic.twitter.com/305HuzA4gg
— ANI (@ANI) October 29, 2023
Comments are closed.