बीजेपी सत्ता में आई तो संविधान खत्म करने की कोशिश करेगी- आप सांसद संजय सिंह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14अप्रैल। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी (BJP) और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के संविधान में आरक्षण के प्रावधान को बचाने की जरूरत है. वरना यह भाजपाई 2024 में यदि आ गए तो संविधान से आरक्षण को खत्म कर देंगे. आदिवासियों के लिए अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले हेमंत सोरेन को आज जेल मे भेजा गया है, समाज के सबसे बड़े तपके को अपमानित करने का कार्य किया गया है. अंबेडकर जी के सबसे को साकार करने वाले प्रचंड बहुमत के साथ तीन बार मुख्यमंत्री बनने वाले अरविंद केजरीवाल को इसीलिए जेल में डाला गया है.

संविधान पर नहीं आने देंगे आंच: संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के रहते संविधान को आंच नहीं आने देंगे. अरविंद केजरीवाल देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को बाबा साहब अंबेडकर का संविधान पढ़ाया जाएगा. दिल्ली की केजरीवाल सरकार पहली सरकार है, जिसने स्वास्थ्य शिक्षा और नौकरी में भेदभाव खत्म किया. यह भाजपाई संविधान को खत्म करने पर वादा है.

घबरा गई है बीजेपी: सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बढ़ते दायरे से भाजपा घबरा गई है. पंजाब हो, गुजरात हो या फिर MCD… सभी जगह हम लोगों ने भजपाईओ को बाहर कर दिया है. भाजपाई कह रहे थे जेल से सरकार नहीं चलने देंगे, हम सभी आम आदमी पार्टी के लोगों ने कहा था जेल से सरकार चलाएंगे और आज यह बात माननी पड़ी कल LG ने पत्र लिखकर स्वीकार किया कि आप सरकार द्वारा दिए जाने वाले सभी योजनायें लगातार जारी रहेंगी. संजय सिंह ने कहा कि अब महिलाओं को स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार मिलेगा. बहुत जल्द हमारी सरकार 1000 महिलाओं को देने का कार्य करेगी.

भेदभाव करती है बीजेपी: संजय सिंह ने कहा कि मोहन भागवत ने पिछले वर्षों में संविधान में आरक्षण की समीक्षा करने की बात कही थी. हम इन भाजपाइयों को समझाना चाहेंगे कि संविधान समीक्षा करने की स्थिति नहीं आने देंगे, हम आपको सड़क पर ला देंगे. अयोध्या के राम मंदिर के शिलान्यास में रामनाथ कोविंद को भेदभाव के तहत नहीं बुलाया गाया. इसी तरह अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी आदिवासी समाज से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बनाया गया. दरअसल भेदभाव भाजपाइयों के तन मन में बसा हुआ है.

Comments are closed.