छात्राओं ने नहीं उतारा हिजाब तो कॉलेज ने कर दी छुट्टी

समग्र समाचार सेवा

बेंगलुरु, 16 फरवरी। कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद जारी है। हाई कोर्ट की ओर से ड्रेस कोड के पालन करने के अंतरिम आदेश के बाद भी कई जगहों पर छात्राएं हिजाब और बुर्का पहनकर पहुंचींजिस पर कॉलेज प्रशासन ने ऐतराज जताया। हुबली के एसजेएमवी वुमेन कॉलेज में हिजाब को लेकर विवाद बढ़ा तो मैनेजमेंट ने संस्थान ही बंद करने का फैसला ले लिया। छात्राओं ने कहा कि हम आज क्लासेज में आए थेलेकिन कॉलेज प्रशासन ने हमसे एंट्री के लिए बुर्का और हिजाब हटाने को कहा। हम बुर्का हटाने के लिए तो तैयार हैंलेकिन हिजाब नहीं हटाएंगे। छात्राओं को प्रशासन की ओर से काफी समझाने का प्रयास किया गयालेकिन उनके न मानने और विवाद बढ़ने पर कॉलेज ही बंद करने का प्रयास किया गया।

स्कूल ने कहा हाईकोर्ट के फैसले का पालन करेंगे

कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी लिंगराज अंगाड़ी ने कहा, ‘हमने आज हाई कोर्ट के आदेश का पालन कियाजिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि छात्रों को स्कूलों एवं कॉलेजों में ड्रेस कोड का पालन करना होगा। लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि हम बिना हिजाब के संस्थान में नहीं आएंगे। इसलिए आज हमने छुट्टी ही घोषित कर दी।

एक बार फिर हाईकोर्ट में मामले पर होगी सुनवाई

इस बीच हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट में एक बार फिर से सुनवाई होने जा रही है। आज उच्च न्यायालय में छठा दिन होगाजब इस मामले पर सुनवाई की जाएगी। मंगलवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान छात्राओं का पक्ष रख रहे वकील ने कहा था कि हिजाब इस्लाम का हिस्सा है।

Comments are closed.