समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 20सिंतबर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लेने आए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस की तेलंगाना में की गई घोषणा पर सवाल उठाया है कि जब तेलंगाना की महिलाओं को 2500 रुपये हर माह दिए जा सकते हैं तो छत्तीसगढ़ की महिलाओं को क्यों नहीं ? बता दें कि पिछले दिनों तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस ने ऐलान करते हुए कहा था कि कि सरकार बनने पर यहां की प्रत्येक महिला को महालक्ष्मी योजना के तहत 2500 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा और राज्य की सरकारी बसों में उनकी यात्रा मुफ्त कर दी जाएगी.
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी तेलंगाना में कहते हैं कि अगर सरकार बनती है तो महिलाओं को 2,500 रुपये हर माह देंगे. सवाल यह है कि जब तेलंगाना की महिलाओं को 2,500 रुपये दिए जा सकते हैं तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं, क्या तेलंगाना ‘ए’ है और छत्तीसगढ़ ‘बी’ क्लास है. छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की सरकार है तो फिर यहां मां और बहनो को 2500 रुपये क्यों नहीं दिया जा रहा है ?
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वे यदि चुनावी हिंदू नहीं हैं तो राहुल को अयोध्या लेकर जाएं. सरमा ने कहा कि कांग्रेस दुनिया की सबसे बड़ी साम्प्रदायिक पार्टी है. मैंने जनता के बीच महसूस किया कि छत्तीसगढ़ की जनता ऐसी सरकार चाहती है कि कहीं बाबर का नाम नहीं रहे. हर जगह प्रभु श्रीराम का नाम ही रहे. छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर चल रही है. भाजपा की सरकार बनेगी और छत्तीसगढ़ विकसित राज्य बनेगा. भाजपा वसुधैव कुटुम्बकम, ‘सबका साथ, सबका विकास’ की धारणा पर काम करती है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधान सभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा अपनी खोईं सत्ता को फिर से पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है और वो कांग्रेस को घेरने के किसी भी मौके को चूकना नहीं चाहती है.
Comments are closed.