आईजी एपी अंशुमान उत्तराखंड में इंटेलीजेंस प्रमुख नियुक्त

समग्र समाचार सेवा

देहरादून, 26 मार्च। आईजी एपी अंशुमान को नया खुफिया प्रमुख नियुक्त किया गया है। अंशुमान एडीजी संजय गुंज्याल की जगह लेंगे।

आदेश के अनुसार पुलिस मुख्यालय में आईजी कार्मिक के पद पर तैनात आईपीएस एपी अंशुमन का तबादला कर महानिरीक्षक खुफिया/सुरक्षा के पद पर नया पदस्थापन किया गया है.

1998 के आईपीएस बैच के अधिकारी एपी अंशुमन को तीसरी बार उत्तराखंड पुलिस खुफिया/सुरक्षा प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले भी वह दो बार चीफ ऑफ इंटेलिजेंस के पद पर रह चुके हैं।

इससे पहले आईजी अंशुमान को आईजी जेल, आईजी कार्मिक, आईजी कानून व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी नियुक्त किया जा चुका है। वर्तमान में वह पुलिस मुख्यालय में कार्मिक अनुभाग में तैनात थे। जहां से उन्हें अब तीसरी बार इंटेलिजेंस इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है।

Comments are closed.