आईजी डांगी पहुंचे उडीसा की सीमा पर,दिए आवश्यक निर्देश

समग्र समाचार सेवा,
छत्तीसगढ़, 4 मई। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने आवश्यक निर्देश देने और स्टाफ का हौसला बढाने के लिए आईजी बिलासपुर लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम मे आज वे बिलासपुर,जांजगीर जिला मुख्यालय की स्थिति का जायजा लेते हुए रायगढ़ पहुंचकर छत्तीसगढ़ उडीसा सीमा पर स्थित रेंगालीपाली चैक पोस्ट पहुंचकर, वहां पर तैनात स्टाफ से बातचीत की एवम आवश्यक निर्देश भी दिए और कहा कि कोई भी व्यक्ति जो हमारे राज्य की सीमा में पहुंच रहे है। वे अनिवार्य रूप से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाए।

यदि ऐसा नहीं करते हैं तो सीमा मे प्रवेश न दिया जावे। उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों को लोगों के साथ शालीनता से पेश आने की नसीहत दी और ताकीद किया कि दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।इसके बाद आईजी ने सिटी कोतवाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से जिले की जानकारी ली।स्टाफ को समझाइश जी कि वे ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचने के भी उपाय करें।जो कर्मचारी संक्रमित हैं। उनका हालचाल लेते रहें। किसी भी प्रकार की मदद चाहने पर तुरंत उपलब्ध करावें।लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं तथा उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।लोगों में जागरूकता भी फैलाने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएं।पुलिस दोहरी चुनौती से जूंझ रही है।लेकिन सबका मऩोबल बहुत ऊंचा है।
आईजी ने आज भी बिलासपुर जांजगीर में चौक चौराहों पर तैनात स्टाफ को गरीब लोगों की मदद करने के लिए 5000 रूपये प्रदाय किए।

Comments are closed.