जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, इन चीजों से हटा टैक्स

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17 जुलाई। जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्पन्न हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। यह बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी।

ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी
बैठक का सबसे बड़ा निर्णय था ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का। इससे ऑनलाइन गेमिंग उद्योग पर वित्तीय दबाव बढ़ सकता है। एनएसई ने लगाया लिमिट. अब बुधवार तक ही कर पाएँगे कारोबार. ट्रेडिंग करने वालों के लिए नये नियम हुए जारी

कैंसर की इंपोर्टेड दवा पर आईजीएसटी नहीं
काउंसिल ने कैंसर की इंपोर्टेड दवा डिनुटक्सिमैब पर 12 फीसदी आईजीएसटी को जीरो कर दिया। इससे दवा का एक डोज जो 63 लाख रुपये का है, अब सस्ता हो सकेगा और कैंसर पीड़ितों को राहत मिलेगी।

जीएसटी ट्रिब्यूनल का गठन
जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन को भी मंजूरी दी गई है। इसके गठन से जीएसटी से जुड़े विवादों का समाधान सुगम हो जाएगा और करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

गेमिंग-हॉर्स रेसिंग-कैसिनो पर 28% जीएसटी
गेमिंग, होर्स रेसिंग, कैसिनो की पूरी कीमत पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का निर्णय भी लिया गया है। इसके अलावा गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर जीएसटी का शेयर कंज्यूमर स्टेट को भी मिलेगा।

सिनेमाहॉल में फूड-बेवरेज पर जीएसटी घटाया
बैठक में सिनेमाहॉल में खाने-पीने के सामान पर जीएसटी कटौती का ऐलान किया गया है। पहले जीएसटी को 18 फीसदी से कम करके पांच फीसदी किए जाने का प्रस्ताव दिया गया था जिसे मंजूरी दे दी गई है।

Comments are closed.