श्रीलंका दौरे पर जाएंगे इमरान खान, भारत ने भारतीय एयरस्पेस उपयोग करने की दी इजाजत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23फरवरी।

भारत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के एयरक्राफ्ट को भारतीय एयरस्पेस के इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। इमरान खान अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और उच्च स्तर के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ आज से दो दिन की श्रीलंका यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरे के लिए पाकिस्तानी सरकार ने भारतीय एयरस्पेस से जाने की अनुमति मांगी थी।

जानकारी के मुताबिक, इमरान खान का श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से द्विपक्षीय मुलाकात का कार्यक्रम है और इस दौरान व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, तकनीक, रक्षा और पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

बता दें कि 2019 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और सऊदी अरब दौरे पर गए थे, तब पाकिस्तान ने उनके के एयरक्राफ्ट को अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी थी।

Comments are closed.