समग्र समाचार सेवा
इस्लामाबाद, 30अक्टूबर।
पुलवामा आतंकी हमले को ‘घर में घुस कर मारा’ और इसमें पाकिस्तान का हाथ स्वीकार करने वाले इमरान सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन पाकिस्तान के हुक्मरानों की फितरत के अनुरूप 24 घंटों में ही अपने बयान से पलट गए।
एक भारतीय चैनल से बातचीत में उन्होंने इसे बकवास करार देते हुए कहा कि यह भारतीय मीडिया है, जो उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत कर रहा है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि भारत में राजनीतिक नफा-नुकसान के लिए बयानों को अपने हिसाब से कांट-छांट कर दिखाया जाता है। यही नहीं, पीएमएल-एन सांसद अयाज सादिक के अभिनंदन पर दिए बयान से किनारा करते हुए फवाद हुसैन ने कहा कि वह सिर्फ राजनीति करते हुए ‘झूठ’ बोल रहे थे।
माना जा रहा है कि एफएटीएफ (FATF) की ग्रे लिस्ट की डर से फवाद हुसैन नेशनल असेंबली में दिए अपने बयान से पलटे हैं।
एक मीडिया चैनल से बातचीत में फवाद हुसैन ने कहा कि पुलवामा पर वह 26 फरवरी 2019 के बाद के घटनाक्रम पर बात कर रहे थे। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि यह निरी बकवास है कि पुलावामा आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ था। इसके लिए भारतीय मीडियो को दोषी ठहराते हुए फवाद हुसैन ने कहा कि उनका पूरा बयान देखा जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया की तरह ‘घर में घुस कर मारने में’ पाकिस्तान यकीन नहीं करता है। भारत में राजनीतिक हानि-लाभ के लिए लिहाज से बयानों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया जाता है।
Comments are closed.