इंडिया टुडे के साथ एक साक्षात्‍कार में प्रधानमंत्री ने व्‍यापक मुद्दों पर की बातचीत 

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया टुडे मैगजीन को दिए अपने साक्षात्‍कार का लिंक साझा किया है।

उन्होंने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में आगे की राह के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि ‘मोदी गारंटी’ का क्या मतलब है। उन्‍होंने अन्य विषयों के अलावा वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने एक एक्स पोस्ट में कहा :
“यहां इंडिया टुडे के साथ मेरा साक्षात्कार है, जिसमें जिसमें मैंने हमारे शासन के एजेंडे, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में आगे की राह, ‘मोदी गारंटी’ का क्या मतलब है और वैश्विक मुद्दों सहित अन्‍य कई विषयों पर बातचीत की।

Comments are closed.