आसनसोल में पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- शवों पर राजनीति करना दीदी की पुरानी आदत
समग्र समाचार सेवा
आसनसोल, 17अप्रैल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि शवों पर राजनीति करना दीदी की पुरानी आदत है।
दरअसल आज पीएम मोदी आसनसोल के निंघा एरोड्रम में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि
कूच बिहार मामलें को लेकर कहा कि कूच बिहार में जो कुछ हुआ उसका आपने एक आडियोटेप सुना होगा। पांच लोगों की मौत के बाद दीदी राजनीति कर रही हैं। इस आडियोटेप में, कूचबिहार टीएमसी नेता को पांच मृतकों के शवों के साथ एक रैली आयोजित करने के लिए कहा जा रहा है।
You might have listened to an audiotape over what happened in Cooch Behar. After the death of 5 people, Didi is doing politics. In this audiotape, Cooch Behar TMC leader is being told to hold a rally with the bodies of the 5 deceased: PM in Asansol earlier today#WestBengalPolls pic.twitter.com/Os6bGCBWzQ
— ANI (@ANI) April 17, 2021
उन्होंने आगे कहा, ‘दीदी, आप वोट बैंक के लिए कितनी दूर जाएंगी? सच्चाई यह है कि दीदी ने उन मौतों के माध्यम से अपने राजनीतिक लाभ के बारे में सोचा। शवों पर राजनीति करना दीदी की पुरानी आदत है।’
पीएम मोदी ने कहा कि वह खुद को देश के संविधान से ऊपर समझती हैं और दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने केंद्रीय बलों और सेना तक को बदनाम किया और राजनीति के लिए झूठे आरोप लगाए, दीदी की आंखों पर अहंकार का पर्दा चढ़ा हुआ है। दीदी की राजनीति सिर्फ विरोध और गतिरोध तक सीमित नहीं है, बल्कि दीदी की राजनीति प्रतिशोध की खतरनाक सीमा को भी पार कर गई है।
पीएम मोदी ने सीएम ममता पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 10 साल में बीजेपी के अनेक कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है।
Comments are closed.