समग्र समाचार सेवा
रायपुक, 28अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में खदान, एयरपोर्ट, पोर्ट्स, अडानी को दिए जाते हैं. किसान के खिलाफ जो कानून बनाए गए वह कानून अडानी की मदद करते हैं.हिमाचल प्रदेश में सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के हाथ में है. जम्मू-कश्मीर में भी सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के पास है, वे जो भी करते हैं देश के 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए करते हैं.
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी बीजेपी और पीएम मोदी को घेरा. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी आप ओबीसी जाति-आधारित जनगणना से क्यों डरते हैं? आप अपने भाषणों में जाति-आधारित जनगणना के बारे में क्यों नहीं बोलते? और जो डेटा हमने अपनी सरकार के दौरान तैयार किया था , आप इसे जारी क्यों नहीं करते? क्योंकि आप जानते हैं कि आज के भारत में ओबीसी वर्ग के पास वह भागीदारी नहीं है जो मिलनी चाहिए. क्योंकि आप इस सच्चाई को ओबीसी युवाओं से छिपाना चाहते हैं…
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम जल्द से जल्द जाति आधारित जनगणना कराएंगे.अगर दिल्ली में हमारी सरकार आई तो दो घंटे में काम शुरू हो जाएगा. और अगर छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ सरकार जाति आधारित सर्वेक्षण कराएगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा जब यहां पर हमारी सरकार बनी तो हमने दो घंटे में वो कर दिखाया जो भाजपा ने कहा था कि ये नहीं हो सकता.26 लाख किसानों को 23 लाख करोड़ रुपए दिये गए, 5 लाख मजदूरों को 7000 रुपए दिए गए.
#WATCH | Kanker, Chhattisgarh: Congress leader Rahul Gandhi says, "Why are you (PM Modi) afraid of OBC caste-based census? Why don't you speak about caste-based census in your speeches? And the data which we prepared during our government, why don't you release it? Because you… pic.twitter.com/DnbVgVyEtH
— ANI (@ANI) October 28, 2023
Comments are closed.