गुजरात में राहुल गांधी ने किया वादे पर वादा, सरकार बनी तो मुफ्त बिजली और 500 में मिलेंगे LPG सिलेंडर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5सितंबर। गुजरात में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर हैं. सभी पार्टियां चुनाव को लेकर जी-जान से जुटी हुई हैं. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात पहुंचे और उन्होंने भी वादों की झड़ी लगा दी. राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य में किसानों के तीन लाख तक का कर्ज माफ होगा. इसके साथ-साथ उन्होंने आम लोगों के लिए कई ऐलान किये.

राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर राज्य में किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने, LPG सिलेंडर की मौजूदा कीमत 1,000 रुपये के बजाय 500 रुपये करने, किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया. अहमदाबाद में ‘परिवर्तन संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए राहुल ने गुजरात के लोगों के लिए कई वादे किए, जिनमें 10 लाख नई नौकरियों का सृजन, अंग्रेजी माध्यम के 3,000 स्कूलों का निर्माण और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा शामिल है.
राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘यहां की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करेगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया है?’ उन्होंने कहा, ‘मैं हमारी पार्टी के गुजरात में सत्ता में आने के बाद प्रत्येक किसान का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का वादा करता हूं.’ राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करने के बाद ट्वीट के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी.

गुजरात में राहुल गांधी के बड़े ऐलान
500 रुपये में गैस सिलेंडर
300 यूनिट बिजली मुफ़्त
10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज
किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ
3000 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल
कोरोना पीड़ित परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा

Comments are closed.