हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- उनके लिए शहीदों का अपमान करना कोई नई बात नहीं

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 18अक्टूबर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुये कहा है कि इस पार्टी का शहीदों का अपमान करना कोई नई बात नहीं है। रविवार को एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी हो जो सालों तक अपना स्थाई अध्यक्ष तक नहीं चुन पाई है। यह पार्टी गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही है। उन्होंने तंज कसा कि क्या कांग्रेस में ऐसा कोई नेता नहीं है तो इसका अध्यक्ष बन पाये।

उन्होंने कहा कि शहीदों का अपमान करना कांग्रेस के लिये कोई नई बात नहीं है। यह पार्टी इससे पहले भी शहीदों का अपमान करती आई है। उन्होंने मंडी संसदीय सीट के उपचुनाव में ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह को भारतीय जनता पार्टी का बेहतर उम्मीदवार बताते हुये कहा कि वह यह सीट अधिक मतांतर से जीतेंगे। इसके अलावा तीन अन्य विधानसभा उपचुनाव भी जीतेगी। उन्होंने मंडी ससदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के शहीदों को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया।

केंद्रीय मंत्री ने इससे पहले हमीरपुर के गुलेला में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के निर्मित चार सड़कों का उद्घाटन किया और गसोता में 54 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित गौशाला का भी शिलान्यास किया।

Comments are closed.