हरियाणा में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला बीजेपी वोटर्स को कह दिया राक्षस, दे दिया श्राप

समग्र समाचार सेवा
कैथल, 14अगस्त। लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने के लिए राजनीति तक कुछ भी करने को तैयार है। यह बात किसी से छिपी नही है कि राजनीति के चक्कर में नेता क्या कुछ कह जाते है उन्हें भी इसका अंदाजा नही होता है।
हरियाणा के कैथल में कांग्रेस का जन आक्रोश प्रदर्शन में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां मंच के माध्यम से रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी पर जमकर निशाना साधा। सुरजेवाला ने जन आक्रोश प्रदर्शन में कहा कि, ‘जो लोग बीजेपी और जेजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं।’

किरण चौधरी ने भी बोला हमला
इस मौके पर कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने महिलाओं, किसान, गरीब की थाली से रोटी छीनने का काम किया। किसानों को फसलों के दाम नहीं दिए. लागत पर डबल मुनाफा नहीं दिया. गृहणियां महंगाई की मार से परेशान है। किरण चौधरी ने कहा कि इस बार मीठी गोली नहीं चूसनी हैं, राज लेकर आना है. राज तब आएगा जब एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करोगे।

बीजेपी ने किया पलटवार
रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव की प्रतिक्रिया सामने आई है। ओपी धनखड़ ने कहा, ‘शायद भगवान ने रणदीप सुरजेवाला की मति (बुद्धि ) हर ली है, जा को मैं दारूण दुख देऊ, ताकि मति पहले हर लेऊ। जनता जनार्दन ईश्वर का विराट रूप है। मतदाता ईश्वर को राक्षस प्रवृत्ति का कहना घोर अपमान जनक है।’

 

Comments are closed.