समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 25अप्रैल। जम्मू-कश्मीर में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को नि:शुल्क कोविड टीका लगाया जाएगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वैक्सीन खरीद का खर्च केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन वहन करेगा। उपराज्यपाल की अध्यक्षता में कल जम्मू में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। श्री सिन्हा ने पहली मई से 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को केंद्रशासित प्रदेश में वैक्सीन की समुचित खरीद और उपलब्धता बनाए रखने के लिए विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया।
Comments are closed.