मध्य- प्रदेश में 31 अक्टूबर तक सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में पांच दिन होंगे काम-काज

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 22जुलाई। प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में पांच दिन के सप्ताह की व्यवस्था 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी। सभी कार्यालय सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। अभी यह व्यवस्था 31 जुलाई तक थी। कोरोना नियंत्रण के मद्देनजर सरकार ने इस व्यवस्था को जारी रखने का निर्णय लिया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण और बचाव के लिए आठ अप्रैल 2021 से प्रदेश में शासकीय कार्यालयों को सोमवार से शुक्रवार तक ही खोले जाने की व्यवस्था लागू की गई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर अन्य संस्थाओं द्वारा तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसके मद्देनजर सरकार ने तय किया है कि सप्ताह में पांच दिन ही कार्यालय खोलने की व्यवस्था को 31 अक्टूबर तक जारी रखा जाए।

Comments are closed.