मिजोरम में राहुल गांधी नें बीजेपी और आरएसएस पर जमकर साधा निशाना, बताया देश के लिए खतरा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ देश के 60 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है, जो भारतीय जनता पार्टी से भी अधिक है. राहुल गांधी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार के वास्ते चुनावी राज्य मिजोरम की यात्रा पर पहुंचे हैं. मंगलवार सुबह वह मिजोरम की राजधानी आइजॉल में एक मोटरसाइकिल पर सवार दिखे. एक व्यक्ति आगे बैठकर मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि राहुल गांधी पीछे बैठे दिखे.

अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी राजधानी आइजोल पहुंचे. यहां उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी गठबंधन अपने मूल्यों, संवैधानिक ढांचे और धर्म या संस्कृति से परे लोगों की खुद को अभिव्यक्त करने और सद्भाव से रहने की स्वतंत्रता को संरक्षित कर ‘भारत की अवधारणा’ की रक्षा करेगा.

भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘हमारे देश के लिए उनका दृष्टिकोण हमसे अलग है. RSS का मानना है कि भारत को एक ही विचारधारा और संगठन द्वारा शासित किया जाना चाहिए, जिसका हम विरोध कर रहे हैं. हम विकेंद्रीकरण में विश्वास करते हैं जबकि भाजपा का मानना है कि सभी निर्णय दिल्ली में लिए जाने चाहिए.’

उन्होंने भाजपा पर देश के संपूर्ण संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की नींव स्थापित करने में मदद की है और इस पुरानी पार्टी का उस नींव की रक्षा करने का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा, ‘पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्य भाजपा और RSS के हमलों का सामना कर रहे हैं, यह आपकी धार्मिक आस्थाओं की बुनियाद के लिए खतरा है.’

बता दें कि चालीस सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए सात नवंबर को मतदान होना है और तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी. मिजोरम के साथ ही छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट पड़ेंगे. सभी पांच राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

Comments are closed.