राजस्थान में अनुराग सिंह ठाकुर ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- महिलाओं, दलितों के नाम पर हो रहे अपराध
समग्र समाचार सेवा
जयपुर,26नवंबर। केन्द्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के स्वागत में राजपूत सभा भवन में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। अनुराग सिंह ठाकुर एवं राजपाल सिंह शेखावत पूर्व केबीनेट मंत्री को सभाध्यक्ष रामसिंह चन्दलाई उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राणावत, महामंत्री बलवीर सिंह हाथोज, संगठन मंत्री धीर सिंह शेखावत, सहमंत्री मोहन सिंह बगड़, कोषाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह मुंडरू एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यो ने माला, मोमेन्टो और राजस्थानी साफा पहना कर स्वागत किया।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि राजपूत सभा ने मुझे राजनीतिक लोगों से मिलने के उपरान्त अपने लोगो ने बुलाया उसके लिये मैं उनका आभारी हूँ। राजपूत सभा समाज को आगे बड़ाने के लिये सामाजिक स्तर पर शिक्षा रोजगार एवं सामुहिक विवाह और समाज की कुरितियों को दूर करने का कार्य कर रही है । वह सराहनिय है राजपूत सभा इस तरह से कार्य करती रहे ठाकुर साहब ने कहा की मैं जब भी जयपुर आउ तो राजपूत सभा मे चाय पीने का मौका मिले। समाज में सुधार होगा । तभी राजनीतिक सुधार संभव है अनुराग जी ने पूर्ण राजपूत सभा को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
ठाकुर ने कहा कि देश और दुनिया में जितने बड़े से बड़े कार्यक्रम कर लूँ मगर वो कहते हैं न की घर की रोटी का स्वाद अलग ही होता है. उसी तरह से अपने लोगों के बीच आने पर जो गर्मजोशी आपने मेरे प्रति दिखाई है उसके लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूँ.
उन्होंने कहा कि बड़ी बात ये है की सरकारें आने के बाद भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी आपने छोड़ी नहीं. अलग अलग समाज के लोग अपनी संस्थाओं के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थय और बाकी क्षेत्रों में काम करते हैं. मुझे प्रशन्नता इस बात की है की राजपूत सभा ने केवल अपने समाज नहीं बल्कि अन्य समाज के बच्चों का भी सहयोग किया है. इसके लिए मैं आप सभी को साधुवाद देता हूँ. 10 हजार से भी ज्यादा युवाओं ने राजपूत सभा के माध्यम से शिक्षा प्राप्त की है, छात्रावास में रहे हैं और आज सरकारी नौकरियों में भी अपना योगदान दे रहे हैं. ये अपने आप में बड़ी बात है. मुझे पूर्ण विश्वास है की राष्ट्र निर्माण में राजपूत सभा का बड़ा योगदान है.
पिछले कई वर्षों से राजस्थान में महिलाओं के प्रति अत्याचार, दलितों के प्रति अत्याचार, धर्म के नाम पर हत्याएं होने लगी है। यह चिंता का विषय है। क्या वहां की सरकार लाचार है ?
-श्री @ianuragthakur, श्री राजपूत सभा,जयपुर
@BJP4Rajasthan pic.twitter.com/s4H367fP7e— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) November 23, 2022
मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है की यहाँ सिर्फ मेरे भाई नहीं बल्कि मातृ शक्ति भी अपना आशीर्वाद देने आई है. ये धरती महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान की धरती है जिन्हें सैकड़ों वर्षों बाद भी पूरा देश गर्व व स्वाभिमान से याद करता है. उनके जीवन से हमे प्रेरणा मिलती है. हमे गर्व होना चाहिए की हम ऐसे समाज से आते हैं.
आज जब हम आजादी का 75 वां वर्ष मना रहे हैं तो हमे प्रण लेना है की हमारा भारत जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी, उस बलिदान को देखते हुए हमे भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए. अमृत महोत्सव के समय हमे संकल्प लेना है की अगले 25 वर्षों में अपने देश को नयी उच्चाइयों तक ले जाना है. इन सब के लिए शिक्षा और संस्कार बहोत बड़े माध्यम हैं.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल से जब मैं राजस्थान आता हूँ तो लगता है की अपने घर ही आया हूँ. यहाँ की कला संस्कृति हो या लोग हो सभी बेहद समावेशी हैं. पर्यटन के हिसाब से भी देखा जाए तो लोग राजस्थान और हिमाचल आते हैं. अतिथि देवो भवः की परंपरा राजस्थान में रची बसी है. लोग यहाँ सेफ मह्सूस करते हैं.
पिछले कई वर्षों से मैं देख रहा हूँ की राजस्थान की छवि में गिरावट आई है. महिलाओं, दलितों के नाम पर होने वाले अपराध, धर्म के नाम पर होने वाली घटनाएं, बलात्कार को किसी धरम से जोड़ देना ऐसे काम बढे हैं. इन सब पर राजनीति होती है. देश भर में सबसे ज्यादा अपराध राजस्थान में दर्ज होना दुखद है. ये क्यों हो रहा है इसके पीछे की वजह ढूंढ़नी होगी. आखिर राजस्थान के ऊपर ये धब्बा क्यों लगा?
आज मैं यहाँ नौजवानों के चेहरे पे मुस्कराहट और जोश देख सकता हूँ. ये देश के लिए कुछ करना चाहते हैं. मैं भी इसमें जहाँ तक सहयोग होगा करने को तत्पर हूँ. आपका कोई कार्य हो तो मेरी जिम्मे लगा दीजिये. मैं देख रहा था की गरीब की बेटी की शादी की बात हो, शिक्षा हो, स्कालरशिप हो या अन्य चीजें हों, मैं आपका 2019 22 की रिपोर्ट देख रहा था. कोरोना काल में भी आपने इतने उत्कृष्ट कार्य किये हैं जो बेहद सराहनीय हैं. मैं इन सभी कार्यों हेतु राजपूत सभा को बेहद शुभकामनाएं और साधुवाद देता हूँ.
अनुराग सिंह ठाकुर ने राजपुत समाज को अन्य समाजों के साथ मिलकर कार्य करें और देश को आगे बढ़ाने के लिए अपील भी की।
Comments are closed.