तेलंगाना में, महिलाओं के लिए कार्यस्‍थल को सुरक्षित बनाने के उद्देश्‍य से साहस पहल की, की गई शुरूआत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 मई। तेलंगाना में, महिलाओं के लिए कार्यस्‍थल को सुरक्षित बनाने के उद्देश्‍य से साहस पहल की शुरूआत की गई है। राज्य के गृहमंत्री महमूद अली ने इसकी शुरुआत की। इस कार्यक्रम का लक्ष्‍य कार्यस्‍थल पर महिलाओं को यौन-उत्‍पीड़न से संरक्षण प्रदान करने वाली व्यवस्था को मज़बूत बनाना है। इस पहल के अंतर्गत हैदराबाद में साहस माइक्रोसाइट, साहस साथी चैटबॉट, साहस व्‍हाट्सअप नंबर और ऑनलाइन सुविधाएं जारी की गईं।

इस अवसर पर राज्य की अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक शिखा गोयल ने कहा कि देश में सबसे अधिक महिलाकर्मी तेलेंगाना में ही हैं और साहस अपनी तरह का अनूठा कदम है।

Comments are closed.