समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14जुलाई। कोरोना की दूसरी लहर के मामलें तो कम हो रहे है लेकिन राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है साथ ही जमकर राजनीति भी हो रही है।
एक तरफ दिल्ली सरकार अपने राज्य में वैक्सीन की ना होने की बात कह रही है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) और आम आदमी पार्टी ( आप) के बीच चल रहा टकराव कम होता नहीं दिख रहा है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन इस केंद्र शासित प्रदेश में कम हो रहे कोरोना संक्रमण पर संतोष जाहिर कर रहे हैं। उनका मानना है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। जैन ने बीते सोमवार के आंकड़ों का उदाहरण देते हुए कहा कि उस दिन दिल्ली में 45 कोरोना संक्रमण के मामले थे जो कि पिछले डेढ़ साल में सबसे कम थे। बावजूद इसके जैन ने लोगों से सावधानी बरतने का अनुरोध किया है।
उधर,दिल्ली सरकार वैक्सीन की कमी पर केंद्र सरकार पर हमलावर बनी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जैन का कहना कि दिल्ली में वैक्सीन की उपलब्धता कम है। हमें कल डेढ़ लाख कोविशील्ड टीके मिले थे, जिनका उपयोग बुधवार तक किया जाएगा, जिसके बाद केंद्रों को बंद कर दिया जाएगा। हमें बार-बार केंद्र बंद करने पड़ते हैं। मंत्री ने इसके साथ हरियाणा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम नौकरी बचाने के लिए हरियाणा के मॉडल पर काम नहीं कर सकते।
Comments are closed.