ड्रग्स मामले में अब एनसीबी ने आर्यन खान के ड्राइवर पर कसा शिकंजा, सख्ती से हो रही पुछताछ

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 9अक्टूबर। मुंबई में ड्रग मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। जांच एजेंसी एनसीबी ने बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान के ड्राइवर से मुंबई स्थित अपने ऑफिस पूछताछ कर रही है। अभी तक इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के अलावा उनके किसी स्‍टाफ या परिवार के सदस्‍य से पूछताछ नहीं की थी। एनसीबी अब कड़ाई से शाहरुख खान के ड्राइवर से ड्रग मामले में राज उलगाने के लिए सवाल पूछ रहीं है।

आर्यन खान की शुक्रवार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके चलते सभी आरोपियों को मुंबई के जेल में शिफ्ट कर दिया गया है और उन्हें बीती रात वहीं बितानी पड़ी है। इस मामले में लगातार एनसीबी पूछताछ कर रही है और कई लोगों की धरपकड़ कर रही है, अब तक इस मामले में 18 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।

Comments are closed.