दिल्‍ली में नमाजियों से बदसलूकी के मामले में पूरा वीडियो आया सामने, पुलिसवाले ने पहले समझाया; नहीं माने तो की अभद्रता

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11मार्च। राजधानी के इंद्रलोक में शुक्रवार दोपहर सड़क पर गैर कानूनी तरीके से नमाज पढ़ने के मामले में वायरल हो रहे अधूरे वीडियो पर काफी हंगामा हुआ और इस मामलें में चौकी प्रभारी मनोज तोमर के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। लेकिन इस मामलें की जब पूरी वीडियो सामने आई है तब माजरा कुछ और ही नजर आया।

वायरल हुई इस नई वीडियों में मनोज तोमर पहले नमाजियों को सड़क से हटाते दिख रहे हैं, लेकिन कोई उनकी बात मानने को राजी नहीं हुआ। बार-बार मना करने के बाद भी नमाजी नमाज पढ़ते रहे और जब मनोज ने देखा कि कोई उनकी बात नहीं मान रहा है तब उन्होंने एक नमाजी को लात मारी।

उधर, इलाके में अर्धसैनिक बलों व दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। सुरक्षाकर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला। उत्तरी जिला के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सभी मुस्लिम व अन्य संगठनों से अपील की गई है कि वे माहौल बिगाड़ने की कोशिश न करें, अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल इंद्रलोक व आस पास के इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। स्पेशल ब्रांच को भी नजर रखने को कहा गया है। आला अधिकारी लगातार बारी-बारी से इलाके में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। शनिवार को विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर लोग इस घटना को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते दिख रहे है।

किसी ने पुलिसकर्मी मनोज तोमर द्वारा किए कार्य की निंदा की तो कई ने सख्त एतराज भी जताया।

शुरू हुई राजनीति
सीलमपुर से आप विधायक अब्दुल रहमान ने दिल्ली विधानसभा सदन में कहा कि शुक्रवार को इंद्रलोक में नमाज के दौरान पुलिसकर्मी ने नमाजियों को लात मारी है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। कार्रवाई के नाम पर उसे निलंबित किया गया है, जबकि उसको बर्खास्त किया जाना चाहिए। जमीयत उलेमा-ए-हि‍ंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से वैश्विक स्तर पर देश की छवि खराब होगी।

उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर उक्त पुलिस अधिकारी को दिल्ली पुलिस से सेवामुक्त करने की भी मांग की है।

Comments are closed.