देश में दिन दूना रात चौगुना बढ़ रहे कोरोना के मामलें, अब 24 घंटें में सामने आए 1.26 लाख नए केस 

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 8अप्रैल।

दिन प्रति कोरोना के मामलें दिन दूना रात चौगुना बढ रहे है। भारत में पहली बार कोरोना वायरस के एक दिन में 1.25 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,26,789 नए मामले सामने आए और इस दौरान 685 लोगों की जान चली है। इसके अलावा 59,258  लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं और यहां आंकड़ा 1,18,51,393 पहुंच गया है और 9,10,319 एक्टिव केस हैं और अब तक  1,66,862 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में फिलहाल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,29,28,574 हो गया है. एक दिन पहले भी कोरोना के रिकॉर्ड 1 लाख 15 हजार केस सामने आए थे. कोरोना से सबसे ज्यादा बेहाल राज्य महाराष्ट्र में भी बुधवार को नया रिकॉर्ड बना. महाराष्ट्र में पहली बार करीब 60 हजार नए केस दर्ज किये गए।

बता दें कि संक्रमण के मामले में दुनिया भर में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का ही नंबर है। लेकिन राहत की बात यह है कि देश में अब तक 9 करोड़ से अधिक कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।  देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन के अभियान की शुरुआत हुई और अब तक कुल 9,01,98,673  वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

Comments are closed.