उप्र के चौथे चरण में 1 बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान, लखनऊ पिछड़ा

समग्र समाचार सेवा

लखनऊ, 23 फरवरी। यूपी में आज चौथे चरण का मतदान जारी है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। एक बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने कई जगह फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। लखनऊ के सरोजनी नगर के 170 विधानसभा क्षेत्र में फर्रुखाबाद चिल्लावां स्थित दी मॉडल स्कूल की सुबह से ही बूथ 197 नंबर की ईवीएम मशीन खराब होने के चलते तमाम वोटर वापस हो गए। मतदाता सुरेंद्र  व सतीश ने बताया कि सुबह 7 ही बजे पोलिंग बूथ पर आ गए थे लेकिन मशीन खराब होने के चलते बाहर चले आए। कुछ देर बाद दोबारा फिर जाएंगे। इसके अलावा सरोजनीनगर बीएसपी प्रत्याशी जलीस खान भी इसी समय वोट डालने पहुंचे तो इवीएम मशीन खराब होने के चलते वापस लौट गए।

नाव से पांडु नदी पार कर मतदान करने पहुंचे मतदाता

फतेहपुर जिले के औंग के गलाथा गांव के मजरे बेरी नारी के मतदाता गलाथा पोलिंग बूथ पर नाव से पांडु नदी पार कर मतदान करने के लिए पहुंचे। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान लखीमपुर खीरी समेत नौ जिलों में मतदान हो रहा है। इस दौरान लखीमपुर खीरी में एक बूथ पर युवक लंगोट पहनकर वोट करने के लिए पहुंचा। युवक का कहना है कि अव्यवस्थाओं के विरोध के चलते उसने यह तरीका अपनाया।

हरदोई में दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत

–    सवायजपुर- 35.25 फीसदी मतदान हुआ

–    शाहाबाद-  35. 4 फीसदी मतदान हुआ

–    हरदोई सदर- 38.1 फीसदी मतदान हुआ

–    गोपामऊ- 29.04 फीसदी मतदान हुआ

–    सांडी- 34.5 फीसदी मतदान हुआ

–    बिलग्राम मल्लावां- 38 फीसदी मतदान हुआ

–    बालामऊ- 32 फीसदी मतदान हुआ

–    संडीला- 32 फीसदी मतदान हुआ

 लखीमपुर में 01 बजे तक मतदान

–     38.70 प्रतिशत मतदान

–    निघासन-43.9 फीसदी मतदान

–    गोला-40.65 फीसदी वोटिंग

–    श्रीनगर-37.1 प्रतिशत वोटिंग

–    धौरहरा-44.03 प्रतिशत मतदान

–    लखीमपुर-42.63 फीसदी वोटिंग

–    कस्ता-38.00 प्रतिशत वोटिंग

–    मोहम्मदी- 42.00 प्रतिशत मतदान

पीलीभीत जनपद में एक बजे तक 41.21 प्रतिशत मतदान

–    पीलीभीत-40.35 प्रतिशत

–    बरखेड़ा-41.9 प्रतिशत मतदान

–    पूरनपुर-42 प्रतिशत मतदान

–    बीसलपुर-40.65 फीसदी मतदान

यूपी में जिलेवार 37.45 प्रतिशत मतदान

–    बांदा-37.60 फीसदी मतदान

–    फतेहपुर-40.17 प्रतिशत मतदान

–    हरदोई-34.45 फीसदी मतदान

–    लखीमपुर खीरी-40.97 फीसदी मतदान

–    लखनऊ-35.09 प्रतिशत मतदान

–    पीलीभीत-41.21 प्रतिशत मतदान

–    रायबरेली-40.14 फीसदी वोटिंग

–    सीतापुर-36.84 फीसदी मतदान

–    उन्नाव -35.01 प्रतिशत वोटिंग

सपा ने हरगांव सीट पर फर्जी मतदान होने का लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीतापुर जिले की हरगांव विधानसभा 147 में भाजपा विधायक पोलिंग बूथ पर आकर मतदाताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। इसके अलावा हरदोई जिले की सवायजपुर 154 विधानसभा के बूथ नंबर 119,120, प्राइमरी कन्या विद्यालय पर फर्जी वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लेकर, फर्जी वोटिंग बंद कराकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराएं।

उन्नाव में मतदाताओं में खासा उत्साह

उन्नाव में ईवीएम खराबी, मतदान बहिष्कार के बीच सुबह 11 बजे तक जनपद में लगभग 22 फीसदी मतदान हो चुका है। शहर से गांव तक मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें दिखी रही हैं। अभी तक के चुनाव को देखते हुए अधिकांश विधानसभाओं में सत्तारूढ़ भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ बूथों पर बसपा और कांग्रेस भी फाइट में दिख रही है। हालांकि वोटर पूरी तरह से खामोशी की चादर ओढ़े हुए है।

उन्नाव में दो घंटे से ईवीएम खराबमतदान बाधित

उन्नाव में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में आक्रोश है। गुस्साए लोगों के अनुसार दो घंटो बाद भी मशीन सही नहीं हो पाई। ईवीएम खराब होने के कारण मतदाता मतदान नहीं कर पा रहे हैं। सदर विधायक सहित अनेक लोग अपने मत का प्रयोग नहीं कर पा रहे।

सरोजनीनगर में फर्जी वोटिंग का आरोप

लखनऊ जिले की 170 सरोजनीनगर विधानसभा के बूथ नंबर 472 पर फर्जी वोटिंग की जा रही है मतदाताओं को कहा जा रहा है कि आपका वोट पहले ही पड़ गया। चुनाव आयोग संज्ञान लें और फर्जी वोटिंग पर रोक लगवाई जाए।

भाजपा के लोगों पर फर्जी वोटिंग का आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि सीतापुर की 152 सिधौली विधानसभा सीट के बूथ नंबर 185 पर भाजपा के लोग फर्जी वोटिंग करा रहे हैं, चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर फर्जी वोटिंग रुकवाने की अपील की है। उन्नाव की मोहान विधानसभा 164 के बूथ संख्या 185 पर पीठासीन अधिकारी लोगों को वापस भेज रहे हैं। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने पत्नी के साथ किया मतदान

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और उनकी पत्नी एसीएस डिंपल वर्मा ने यूपी के चौथे चरण में वोट डाला। लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीन जीरो कार्बन एमिशन कॉन्सेप्ट वाला ग्रीन बूथ बनाया गया है. इसका उद्देश्य मतदाताओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और मतदान प्रतिशत बढ़ाना है।

सीएम योगी का सपाकांग्रेस और बसपा पर हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अपने ऐजेंडे को लेकर चलती है। सपा, कांग्रेस, बसपा ने राजनीति की, इन लोगों की राजनीति का आधार जाति, मत और धर्म हुआ करता था। आज तिलोई को एक मेडिकल कॉलेज भी मिल गया है। उस मेडिकल कॉलेज का हम लोगों ने शिलान्यास भी किया है। यह मेडिकल कॉलेज समाजवादी पार्टी भी दे सकती थी, लेकिन उसके पास विकास का विजन नहीं था।

यूपी का ये ही है जनादेशनहीं आ रहे अखिलेश: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले से लेकर चौथे चरण तक समाजवादी पार्टी की लिस्ट में अपराधी और माफिया ही नज़र आते थे, अब आतंकवादियों से भी तार जुड़े नज़र आते हैं। उप्र का चहुंमुखी विकास हुआ है और जनता विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाना चाहती है। यूपी का ये ही है जनादेश, नहीं आ रहे अखिलेश।

Comments are closed.