पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 86 हजार 452 नए केस, 3498 की गई जान

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 30अप्रैल। देश में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। आज लगातार नौवें दिन देश में कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,86,452 नए मामले सामने आए हैं और 3498 लोगों की मौत हुई है।

ताजा आंकड़े के मुताबिक देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होनेवालों की संख्या 2,97,540 रही तो वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 31,70,228 है. 15,22,45,179 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज मिल गई है तो वहीं 2,08,330 अबतक मौत हो चुकी है और टोटल 1,53,84,418 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं।

 

महाराष्ट्र में कोरोना संकमण के मामले सबसे ज्यादा है और दिल्ली दूसरे नंबर पर है। बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 66,159 नए मामले सामने आए और 771 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,39,553 हो गई, वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 67,985 हो गई है। इसके साथ ही 68,537 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

दिल्ली में भी 24 घंटे के भीतर 395 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ में 251, उत्तर प्रदेश में 295, कर्नाटक में 270, गुजरात में 180, हरियाणा में 97, पंजाब में 137, राजस्थान में 158, उत्तराखंड में 85 और मध्य प्रदेश में 95 लोगों की मौत हुई है।

Comments are closed.