पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 542 लोगों की ली जान तो 38,949 नए लोग हुए कोरोना संकमित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जुलाई। देश में आज शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 38,949 नए केस आए और 24 घंटे में 542 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,30,422 हो गई है, जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,12,531 हो गया है।

भारत में कोरोना के 38,949 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,10,26,829 हो गई है। 542 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,12,531 हो गई है। कोरोना संक्रमण से पिछले घंटे में 40,026 और लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं, जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,01,83,876 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,30,422 है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID19 संक्रमण से रिकवरी रेट बढ़कर 97.28% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.99% है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 25 दिनों से 3 फीसदी से कम है।

देश में अब तक कुल वैक्‍सीनेशन 39,53,43,767 किया जा चुका है।

Comments are closed.